इओ ने लंबित ऋण को यथाशीघ्र हस्तांतरित करने का दिया निर्देशित

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के अंतर्गत सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में सरकारी योजनाओं से संबंधित लाभ लाभुकों तक सुलभ एवं शीघ्र पहुंचाने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में इओ रामविलास दास के द्वारा सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत लाभुकों के लंबित ऋण को यथाशीघ्र हस्तांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित अग्रणी बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक सहरसा के द्वारा भी बैंकों को सरकारी लाभों को लाभुकों तक यथाशीघ्र पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभुकों को लाभान्वित किया जा सके।

इस क्रम में नगर मिशन प्रबंधक आलोक कुमार द्वारा बैंकवार लंबित ऋण संबंधित जानकारी दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कई बैंकों द्वारा बिना कारण ऋण आवेदकों के आवेदन को कई दिनों तक लंबित रखा जाता है जिसे जल्द ही निस्तारण करने की आवश्यकता है। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अनुपस्थिति रहे। जिसके कारण उक्त बैंकों की समीक्षा नहीं हो पाई, जिस हेतु कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी सहरसा को सूचित किया गया है।

बैठक में कार्यालय नगर मिशन प्रबंधक आलोक कुमार, सीआरपी कल्पना कुमारी, पूनम कुमारी, रूबी देवी, आरती कुमारी, नीलम देवी, गुंजन देवी, स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक इत्यादि के शाखा प्रबंधक व प्रतिनिधि मौजूद रहे।