साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी
सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा जिले के बनमा इटहरी थाना पुलिस की तत्परता से 05 अभियुक्तों को किसी अपराध को अंजाम देने से पहले ही अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी है।
जानकारी देते हुए बताया कि बनमा इटहरी थाना के रात्रि गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर सवार 05 युवक थाना क्षेत्र के प्रियानगर पुल पर हथियार व कारतूस के साथ जमा हुए हैं। किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने का इरादा लेकर पहुंचा हुआ है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनमा इटहरी थाना की रात्रि गश्ती टीम जैसे ही प्रियानगर पुल के पास पहुंची, पुलिस वाहन को देख 05 युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया, भाग रहे 05 युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया।
जिन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है उनमें निरंजन कुमार पे. लालो मंडल, सा०-हराहरी, थाना-बनमा ईटहरी जिला – सहरसा। सुभाष सादा पे०– चन्देश्वरी सादा, सा०-हराहरी, थाना-बनमा ईटहरी जिला सहरसा। देवराज पे- शंकर यादव, सा०- गंगियाँ, थाना- गंगोर जिला – खगड़िया। साजन कुमार पे०– अशोक सहनी, सा०-हराहरी, थाना-बनमा ईटहरी, जिला-सहरसा।प्रदीप कुमार पे0–विद्यानन्द पासवान, सा०–हराहरी, थाना-बनमाईटहरी, जिला-सहरसा शामिल हैं।
गिरफ्तार बदमाश युवकों के पास से 01 देशी कट्टा, 01 पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस एवं 02 मैगजीन बरामद किया गया। इस संबंध में बनमा इटहरी थाना कांड संख्या-94/24 भी दर्ज किया गया था। वहीं युवकों को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया।