सुपारी किलर सहित आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार, 72 घंटे के अंदर हुआ हत्याकांड का खुलासा

सहरसा एसपी हिमांशु ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का किया उद्भेदन

सहरसा : जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार स्थित काली चौक के समीप 16 अगस्त को कहरा प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष जवाहर यादव की बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक सैलून में गोली मारकर हत्या मामले का सहरसा पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सनसनीखेज खुलासा करते हुए आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

वहीं घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, बाइक व मोबाइल बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश में बरियाही बाजार निवासी भोला गुप्ता के पुत्र संतोष गुप्ता उर्फ कांछा और नरेश गुप्ता के द्वारा जान मारने के लिए 10 लाख की सुपारी बदमाशों को दी गई थी जिसमें पाँच लाख घटना करने पर एवं बाकी की रकम बाद में देने कि बात कही गई थी।

सोमवार को सहरसा एसपी हिमांशु ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव हत्याकांड का खुलासा करते हुए जानकारी साझा किया है। बतौर एसपी ने बताया कि 16 अगस्त को शाम 4 बजे के करीब बरियाही बाजार स्थित काली चौक के समीप जेडीयू नेता की अज्ञात बदमाशों द्वारा सैलून में घुसकर गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना मिली।

जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर मामले की छानबीन शुरू कर दिया वहीं मृतक के पुत्र द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर बनगांव थाना में केस दर्ज कर घटना के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके स्वयं के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसमें डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी साइबर, थानाध्यक्ष बनगाँव व सौरबाजार एवं तकनीकी शाखा टीम को शामिल किया गया।

गठित एसआईटी टीम द्वारा प्रवेश व निकास का पता लगाने हेतु घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी खंगाला गया तो एक फुटेज में एक स्पेलन्डर बाईक पर बैठे चार युवक को घटना के समय तेजी से भागते हुए देखा गया जिनकी पहचान पोलू उर्फ रविराज, आशीष बालकिशन एवं राजा के रूप में की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस घटना के प्राथमिक नामजद आरोपी आशीष आनंद को बनेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राजौरा चौक से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मी आशीष आनंद अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि घटना करने में उसके अतरिक्त बरियाही के हीं रहने वाले अन्य तीन युवक राजा कुमार, रविराज उर्फ पोलू एवं बालकिशन कुमार शामिल थे। गिरफ्तार अपराधकर्मी आशीष आनंद के निशानदेही पर घटना में शामिल उक्त तीनों बदमाशों को भी बनगाँव थाना क्षेत्र स्थित ग्लास फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया।

वहीं एसपी ने बताया कि साथ ही पकड़े गये अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक एवं उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं मोबाईल सहयोगी ब्रजेश कुमार के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इसके अलावे पुलिस ने बरियाही बस्ती निवासी प्राथमिकी नामजद अभियुक्त अनिल यादव को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

वहीं गिरफ्तार उपरोक्त चारो अपराधकर्मियों से गहनता से पूछताछ करने पर सभी के द्वारा बताया गया की जमीन विवाद के कारण पुरानी रंजीश में बरियाही बाजार निवासी भोला गुप्ता के पुत्र संतोष गुप्ता उर्फ कांछा और नरेश गुप्ता के द्वारा जान मारने के लिए 10 लाख की सुपारी बदमाशों को दी गई थी जिसमें पाँच लाख घटना करने पर एवं बाकी की रकम बाद में देने कि बात कही गई थी।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम व पता : राजा कुमार पे०-साबित लाल यादव, सा- बरियाही बस्ती वार्ड नं-09 थाना-बनगाँव जिला सहरसा। आशीष आनंद पे- मनोज यादव, सा- बरियाही बस्ती वार्ड नं-5, थाना-बनगाँव जिला-सहरसा। रविराज पे. कुमोद यादव, सा.- बरियाही बस्ती वार्ड नं.-06, थाना-बनगाँव जिला – सहरसा । 04. बालकिशन कुमार पे० – दिनेश यादव सा0-बरियाही बस्ती वार्ड नं0-06, थाना-बनगाँव जिला-सहरसा। ब्रजेश कुमार पे. सूचेन यादव, सा- गढ़िया, थाना- बनगांव, जिला-सहरसा। अनिल यादव, पे. – स्व० उपेन्द्र यादव, सा. – बरियाही बस्ती, थाना-बनगांव, जिला-सहरसा।

गठित एसआईटी टीम : आलोक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, अजित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक साईबर, कमलेशवर प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-02, पुअनि पिंकी कुमारी, थानाध्यक्ष बनगाँव। पुअनि अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष सौरबाजार। पुअनि रौशन कुमार, पुलिस केन्द्र, सहरसा। जिला आसूचना ईकाई के पुलिस पदाधिकरी एवं कर्मी एवं सशस्त्र बल, बनगाँव थाना।

चलते चलते देखें हत्याकांड को लेकर क्या कह रहे हैं एसपी हिमांशु….!