मृतक युवती के भाई व बहनोई चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानें क्या है पुरा मामला
ब्रजेश की बात : सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर बहियार से 30 जुलाई की सुबह एक गड्ढे में दफ़न युवती का शव बरामद मामले में सहरसा पुलिस ने उद्भेदन करते हुए बड़ा खुलासा करते हुए मामले के आरोपी दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसमें एक मृतक युवती का भाई है तो दूसरा उसका बहनोई है।
शव बरामद होने के बाद सौर बाजार थाना पुलिस ने महाल के चौकिदार के बयान पर थाना कांड संख्या 427/24 दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष अविनाश कुमार की अगुवाई में कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया। अनुसंधान के क्रम में थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खैरा के रहने वाली एक युवती पिछले कुछ दिनों से गायब है। जिस संबंध में उसके परिजन एवं रिश्तेदारों के द्वारा कुछ छुपाया जा रहा है।
प्राप्त सूचना का सत्यापन करते हुए युवती के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा घटना के दिन स्वयं दिल्ली में रहने की बात बताते हुए, उसके कपडा एवं कद-काठी से उक्त शव को अपनी बहन का होने की संभावना जताई गयी ।
इसके उपरांत उक्त युवती के बहनोई धर्मदेव कुमार उर्फ धर्मा, पिता-प्रमोद यादव, साकिन महेशपुर को दो अगस्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा कराई से पुछताछ उपरांत ये बात कबूल कि युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर लिया गया, जिसके बाद युवती की माँ भुलो देवी, युवती के भाई विवेक कुमार एवं प्रमोद यादव उर्फ रहमान, युवती के मौसा मन्टुन यादव एवं युवती के मामा विगन यादव द्वारा युवती के जहर खा लेने से मृत्यू होने के बाद शव को छुपाने के उद्देश्य से महेशपुर बहियार स्थित नहर में गाड़ दिये जाने की बात स्वीकार किये।
तत्पश्चात लडकी के भाई विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की छापामारी की जा रही है। इस कांड के सफल उद्भेदन में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल रहे। उपरोक्त मामले की सूचना सहरसा पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।