बुनियादी केन्द्र के गार्ड का शव रखकर भौरा गांव के समीप सड़क किया गया था जाम

ब्रजेश की बात : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा कचहरी सड़क मार्ग के भौरा गांव के समीप शुक्रवार सुबह बुनियादी केन्द्र सिमरी बख्तियारपुर में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड सचिन कुमार का शव सड़क पर रखकर मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर किए गए सड़क जाम को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है।‌

बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने जाप नेता भौरा गांव निवासी पुनपुन यादव, उसकी पत्नी सुब्बी कुमारी, पुनपुन यादव के पिता नाथो यादव, भाई पप्पू यादव, एवं पुनपुन यादव की मां सहित 37 ग्रामीणों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।‌यहां बताते चलें कि पुनपुन यादव जाप छात्र से जुड़े हैं और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के करीबी छात्र नेता हैं। वहीं पटना के जानें माने गुरु रहमान सर के करीबी छात्र रहा है।‌

यहां बताते चलें कि गुरुवार देर शाम भौरा गांव निवासी सचिन कुमार नामक एक युवक जो करीब दो वर्षों से सिमरी बख्तियारपुर स्थित बुनियादी केन्द्र में निजी सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी करता था का शव केन्द्र के उपरी मंजिल पर एक कमड़े से बरामद किया गया। गुरुवार रात बख्तियारपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया।

पप्पू यादव के साथ पुनपुन यादव, फाइल फोटो

पोस्टमार्टम उपरांत शुक्रवार सुबह सचिन कुमार के परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उचित मुआवजा व सचिन के हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भौरा गांव के समीप शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगा। हालांकि डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया जा सका।

चलते चलते ये भी पढ़ें : बुनियादी केन्द्र के गार्ड का शव मिलने के मामले में आक्रोशितों ने सड़क किया जाम