चिड़ैया थाना पुलिस ने रैठी पुल के समीप से अपराध की योजना बनाते किया गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख़्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के चिड़ैया थाना अंतर्गत रैठी पुल के समीप से चिड़ैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बदमाश को अपराध की योजना बनाते हुए हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा किया है।

एसडीपीओ ने बताया कि रविवार शाम सूचना मिली कि थाना क्षेत्र रैठी पुल के समीप एक बदमाश किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इस दौरान थानाध्यक्ष ने सूचना का सत्यापन करते हुए थाना में मौजूद पुलिस के साथ लेकर जब उक्त स्थल पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर बदमाश तेजी से भागने लगा। इसी दौरान भाग रहे बदमाश को वहां मौजूद पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया।

जिसके बाद बदमाश की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्टा व एक गोली बरामद किया गया। पुलिस ने जब बदमाश से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम थाना क्षेत्र के कबीरा गांव निवासी हुलन महतो का पुत्र संतोष कुमार बताया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।