तेज रफ़्तार व ओवरलोड पर लगाम लगाने में प्रशासन विफल
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) तेज रफ्तार व ओवरलोड पर प्रशासन लगाम लगाने में पुरी तरह विफल नजर आ रहा है नतिजा आए दिन सड़क हादसे आम बात हो गई है। अधिकांश मामले में असमय लोग काल के गाल में समा रहा है।
ताज़ा एक सड़क हादसे का मामला सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 के पहाड़पुर कब्रिस्तान के पास देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार ओवरटेक सरिया से लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे पलटा गया गनीमत रहा कि ड्राइवर कूंद कर जान बचा लिया हालांकि खलासी सह लेवर सरिया के नीचे दब जानें से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों ने जख्मी खलासी नगर परिषद क्षेत्र के भौरा निवासी उत्तम कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया जहां बताया जा रहा है कि पैर फ्रेक्चर हो गया है। वहीं पुलिस ट्रेक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर पुरानी बाजार स्थित बालू डीपो दुकानदार शंकर भगत का है।