चिराग पासवान ने किया रोड शो तो पूर्व डिप्टी सीएम ने साधा जनसंपर्क
  • निर्धारित रूट चार्ट से पहले ही रोड शो किया गया समाप्त, समर्थकों में दिखा मायूसी 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एनडीए नेताओं ने लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में ताकत झोंक चुनाव अभियान चलाया। अंतिम दिन हाई स्कूल मैदान से चिराग पासवान ने रोड शो की शुरुआत की वहीं दोपहर बाद पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने जनसंपर्क किया।

सबसे पहले दोपहर में नगर परिषद क्षेत्र के उच्च विद्यालय मैदान से लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लोजपा (रा) प्रत्याशी राजेश वर्मा के साथ सिमरी बख्तियारपुर की सड़कों पर रोड शो किया।

चिलचिलाती धूप में रोड शो के दौरान चिराग पासवान एवं उमेश कुशवाहा के साथ सैकड़ों युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं जगह-जगह लोगों ने चिराग पासवान और राजेश वर्मा का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया। चिराग पासवान का काफ़िला उच्च विद्यालय मैदान से निकलकर पोखर रोड, स्टेशन चौक, मुख्य बाजार, पोस्ट आफिस चौक, शर्मा चौक, ब्लॉक चौक, डाक बंगला चौराहा, पुरानी बाजार, रानी बाग, मालगोदाम रोड से वापस उच्च विद्यालय मैदान पहुंचे। जहां रोड सो समाप्त हुआ।

हालांकि चिराग पासवान व उमेश कुशवाहा के साथ प्रत्याशी राजेश वर्मा का कार्यक्रम हाई स्कूल मैदान सिमरी बख्तियारपुर से पोखर होते स्टेशन चौक से शर्मा चौक से सैनी टोला होते हुए गोरियारी चौक से बोहरवा, पिपरा बघेवा से कोशी बांध होते हुए बेलवाड़ा, अंधरी होते चपरांव चौक से बलवाहाट, कुमेदान टोला से गंगा प्रसाद होते हुए हुसैन चौक से द्वारिका सिमरी से रानीबाग, पहाड़पुर, भटपुरा, भटौनी जानें का निर्धारित था लेकिन उनका काफिला पुरानी बाजार के बाद रानीबाग होते हुए हाई स्कूल मैदान में समाप्त हो गया जहां से वो हेलिकॉप्टर से आगे के लिए रवाना हो गए।‌

इस बीच सैनी टोला, गौरियारी, कोशी बांध के आसपास व चपराव, बलवाहाट, सिमरी, पहाड़पुर, भटपुरा, भटौनी में समर्थक इस आस में रह गए कि उसके चहेते नेता की एक झलक देखने को नहीं मिला, कई समर्थकों में इस बात को लेकर नाराजगी भी देखी गई कि जब इस समय टाइम देकर नेता नहीं आ सकते हैं तो ऐसी पार्टी के नेता जीतकर जाएंगे तो क्या वह लौटकर देखने भी आएंगे?

ख़ैर! वहीं चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोपहर बाद पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे। सिमरी बख्तियारपुर पहुंचने के उपरांत ब्लॉक चौक के निकट एनडीए कार्यालय में उन्हें नेताओ व कार्यकर्ताओ ने माला पहना उनका स्वागत किया।

एनडीए प्रचार कार्यालय में पूर्व डिप्टी सीएम के साथ अन्य

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार के चुनाव में यह स्पष्ट है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पूरे बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष में कोई उम्मीदवार दिख भी नही रहा है। विपक्ष ने अब तक तय नही किया है की प्रधानमंत्री कौन होगा। देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया काम जमीन पर दिख रहा है। बिहार मे हम चालीस मे चालीस सीट लायेंगें।

वहीं प्रचार के आखिरी दिन शाम पांच बजे के बाद लॉउडस्पीकर की आवाज बंद हो गई। एनडीए व महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क व फोनिक सम्पर्क तेज कर दिया है। इस बीच खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में सीधा मुकाबला महागठबंधन व एनडीए प्रत्याशी के बीच होता दिख रहा है।‌

दोनों गठबंधन के समर्थक जातिय समीकरण का जोड़ घटाव गुणा भाग करने में लगा है। जहां महागठबंधन को यादव, मुस्लिम, मल्लाह व प्रत्याशी संजय कुशवाहा के जाति कोईरी मतदाता पर जोड़ लगा रखा है वहीं एनडीए पचपनिया समीकरण के साथ मोदी समर्थक पर आस लगाए हुए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आगामी 7 तारीख को लोकसभा क्षेत्र के मतदाता किस ओर उंट को करवट बैठाती है?