वैशाली व बेगुसराय जिले का रहने वाला है गिरफ्तार लुटेरा बदमाश
  • 12 घंटे के अंदर लूटकांड का हुआ खुलासा, लूट की रकम के साथ धराया हैं लुटेरा

सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस के युवा व तेजतर्रार एसपी हिमांशु की अगुवाई में एक लूटकांड का 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए कांड को अंजाम देने वाले चर्चित तिवारी गैंग के चार बदमाशों को धड़ दबोचते हुए लूट की रकम भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश अन्तरजिला गिरोह का सदस्य है जो वैशाली व बेगुसराय का रहने वाला है।

गुरुवार को एसपी हिमांशु ने प्रेस वार्ता कर कांड का खुलासा करते हुए बताया कि एक दिन पहले यानी बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के कचहरी ढाला स्थित एसबीआई बैंक से 30 हजार रुपया लेकर जा रहे चंद्रकिशोर पौदार नामक व्यक्ति से छिनतई कर फरार हो गया था। जिसको लेकर पीड़ित व्यक्ति ने सदर थाने में केस दर्ज कराया था‌।

ये भी पढ़ें :  बाबा भुवनेश्वर धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी, सुबह निकलेगा कलश यात्रा

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में किया गया। जिसमें टेक्निकल टीम में शामिल साइबर डीएसपी अजित कुमार संभाल रहे थे। इस दौरान टीम ने बैंक के 25 से 30 कैमरों को खंगाला। जिसके बाद कुछ लोगों पर शक हुआ। जिसके बाद तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर कुछ लोगों को चिह्नित किया गया।

कांड में संलिप्त 5 अपराधियों में 4 को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान पिंटू मिश्रा, रोहित पांडेय, सन्नी पांडे विशाल पांडे के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस गैंग को तिवारी गैंग के नाम से जाना जाता है। इनकी गिरफ्तारी बेगूसराय जिले के फुलवरिया थानां क्षेत्र के वार्ड नं 11 गांव सोगराहा बरौनी से किया गया है।

वही लूटी रकम के साथ एक बाइक सहित 4 मोबाइल को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी पिंटू मिश्रा वैशाली जिले के हाजीपुर का रहने वाला है। जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। वही दूसरा अपराधी रोहित पांडेय ये भी वैशाली जिले का ही रहने वाला है। तीसरा सन्नी पांडे व चौथा विशाल पांडे बेगूसराय जिला का रहने वाला है। इन लुटेरे की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

चलते चलते देखें लूटकांड को लेकर क्या कह रहे हैं एसपी हिमांशु…!