लूट की राशि बरामद, पड़ोसी जिला का रहने वाला है दोनों बदमाश

सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस ने 30 जनवरी को जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत बैजनाथपुर ओपी शिविर क्षेत्र के खजुरी पुल के समीप सदर थाना क्षेत्र के नंदलाली के रहने वाले शशिभुषण से हथियार के बल पर नगदी व मोबाइल लूट लेने मामले में पुलिस ने दो बदमाश को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं लूट की रकम में से नगदी भी बरामद किया है।

इस संबंध में एसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार घटना उपरांत पुलिस ने कांड को लेकर बैजनाथपुर ओपी कांड सं. 95/24 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दिया। घटना के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसपी हिमांशु के निर्देशानुसार बैजनाथपुर ओपी प्रभारी अरमोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनिकी सूचना के आधार पर घटना में शामिल दो बदमाश मधेपुरा जिला के घेलाढ़ थाना अंतर्गत महुआ वार्ड नं. 12 निवासी अशोक कुमार के पुत्र अनुज कुमार एवं दिघरा वार्ड नं 12 निवासी श्याम सुंदर यादव के पुत्र सिंटू कुमार को गिरफ्तार किया।‌ जिसके पास से 1 देशी कट्टा एवं 3 जिन्दा कारतुस व लूटी गयी राशि में 5 हजार 342 रूपए बरामद किया गया।

चलते चलते ये भी देखें : चर्चित बदमाश सुमन बबुआन सहित दो गिरफ्तार….!