1. सलखुआ के पुरैनी गांव की घटना, अग्निशामन कर्मी ने आग पर पाया काबू
  • 50 हजार नगदी भी जला, आग लगने का कारणों स्पस्ष्ट खुलासा नहीं

सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पुरैनी गांव में गुरुवार की देर रात भीषण अग्निकांड में चार गाय, पांच बकरी, 50 हजार नगदी सहित लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बड़ी मसक्कत उपरांत आग पर काबू पाया। आग लगने का स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

घटना के संबंध में सलखुआ थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के वार्ड संख्या एक निवासी स्व. मोबिन का पुत्र मो. मंजूर उर्फ करिया, बीबी तबसूम्मा, मो. सद्दाम ने बताया कि गुरुवार की देर रात अन्य दिनों की भांति सभी लोग सो गए थे। इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई। जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा शोर-शराबा मचाने पर घर में सो रहे लोग भी जगे और सभी लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे।

लेकिन आग की लपेटे इतनी ज्यादा तेज हो गई कि गई कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद घटना की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में बंधा चार गाय,‌ पांच बकरी, अनाज, सिलाई मशीन एवं ट्रंक सहित ट्रंक में रखा करीब पचास हजार रुपया नगद व अन्य जरूरी कागजात सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

इस अग्निकांड की घटना में करीब चार लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है। वहीं पीड़ित गृहस्वामी ने सलखुआ सीओ लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में सलखुआ सीओ मधु कुमारी ने बताया कि जांच किया गया है। नियमानुसार जो भी उचित मुआबजा का प्रावधान होगा व दिया जाएगा। फिलहाल पीड़ित परिवार को त्रिपाल दिया जा रहा है।