पांच प्रण का पुलिसिंग में दिखेगा व्यापक बदलाव : एसडीपीओ

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पुलिस दिवस 2024 के अवसर पर बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के निर्देश पर पुलिस के अधिकारी व कर्मी पांच प्रण ले रहे हैं वहीं आमजनों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है। इसी के तहत बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के अगुवाई में बुधवार को आमजनों के साथ एक बैठक आयोजित किया गया।

एसडीपीओ ने पांच प्रण को लेकर बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 100 प्रतिशत एफआईआर दर्ज कर वादी को प्राप्ति रशीद उपलब्ध कराना, महिला अपराध की सुनवाई महिला पुलिस द्वारा करना, गांव एवम महल्लो का अपराध सर्वेक्षण करना एवं व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना, सभी संवेदनशील इलाकों का सीसीटीवी से निगरानी सुनिश्चित करना, टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना, जीरो टॉलरेंस के साथ महिला अपराध और रंगदारी को रोकना, न्यायालय से प्राप्त समन-वारंट का तामिला इत्यादि।

आगे उन्होंने बताया की सहरसा पुलिस द्वारा सभी पांच प्रण को लेकर गंभीरता पूर्वक कार्य किए जायेंगे। साथ ही इसका परिणाम आगे आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। मौके पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, बीजेपी नेता भाई वीएस, उद्योगपति सुशील जयसवाल, अरविंद सिंह कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश राज, समिति सदस्य मो. शकील आलम, कोशर आलम, मो. शमसाद आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।