महागठबंन के नेताओं ने तेजस्वी की यात्रा को सफल बनाने के लिए रूपरेखा किया तैयार
  • सबैला चौक से सहरसा में होगा आगमन, सोनवर्षा राज के रास्ते निकलेंगे

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा की तैयारी को लेकर महागठबंधन की एक बैठक आयोजित किया गया।

प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव की अध्यक्षता व सीपीआई अंचल मंत्री बिंदेश्वरी सहनी के संचालक में चली बैठक में यात्रा को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया। वहीं तेजस्वी यादव के आगमन से लेकर सहरसा से निकलने तक के रूटचार्ट में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में महागठबंधन के नेताओं ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा किया। जनविश्वास यात्रा के क्रम में अपने नेता के स्वागत में तोरण द्वार सहित अन्य प्रकार के साजों समानों से लैस होकर मुस्तैद रूप से शामिल होने की बात कही।

जिलाध्यक्ष मो ताहिर ने बताया कि जनविश्वास यात्रा कार्यक्रम के तहत नेता तेजस्वी यादव का सहरसा आगमन सबैला चौक से होगा उसके बाद तीरी दुर्गा स्थान, बैजनाथपुर वी०पी मंडल चौक, पटुआहा राम टोला के निकट, यादव चौक डुमरेल, सिमराहा चौक, शिवपुरी के निकट, स्टेडियम के आगे, नया बाजार मोड़, बाबाजी कुटी चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी, शर्मा चौक, सुलिन्दाबाद गांव, दिवारी स्थान मंदिर चौक, सोनबरसा कचहरी दुर्गा स्थान, हुसैनचक चौक, रायपुरा पंचायत सरकार भवन, बख्तियारपुर डोहरी, रानीबाग, भटपुरा में पर कार्यक्रम होगा।‌ उसके बाद सुगमा व सोनवर्षाराज में कार्यक्रम उपरांत जिला से आगे की यात्रा पर निकल जाएंगे।‌

बैठक में मुख्य रूप से भाई हीरा यादव, ललित यादव सैयद कैफी अशरफ, मुनीर अशरफ, शगुफ्ता प्रवीण, विजय यादव, अरुण कुमार, अशोक, त्रिभुवन, रामखेलावन यादव, अरविन्द यादव, महशर आलम, एजाज अंजुम, इन्द्रदेव यादव, विपिन भगत, दिनेश यादव, विनोद कुमार, गुंजन देवी, विजय कुमार यादव, विन्देश्वरी सहनी, अख्तर सिद्दिकी, हरेराम, रूबी प्रवीण आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।