सलखुआ थाना पुलिस ने माठा गांव से किया गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) शराबबंदी के बाद कई प्रकार के नशा का प्रचलन काफी बढ़ गया है। इस कड़ी में कोडिन युक्त कफ-सिरफ भी शामिल हैं। लगातार जिले भर में कफ-सिरफ बरामद होने की खबर आते रहती है। सलखुआ थाना पुलिस ने भी कफ सिरप के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है वहीं कफ सिरप भी बरामद किया गया है।

सांकेतिक चित्र

इस संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शनिवार शाम सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के माठा गांव में एक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित नशीली पदार्थ की बिक्री चोरी छिपे की जा रही है। सूचना का सत्यापन करते हुए थाना में पदस्थापित पुअनि सुधीर कुमार को छापेमारी करने के लिए निर्देशित किया गया।

निर्देश के आलोक में जब पुलिस बल सलखुआ थाना क्षेत्र के माठा गांव वार्ड संख्या 2 निवासी कामेश्वर यादव के घर के समीप पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर कामेश्वर यादव के पुत्र ब्रजेश यादव पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस बल के द्वारा उसे पकड़ लिया।

गिरफ्त में आए ब्रजेश यादव की तलाशी लेने पर उसके पास उजले रंग के थेला से दस बोतल प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कफ-सिरप बरामद किया। इस संबंध में सलखुआ थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए रविवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है।