शराब छापेमारी के क्रम में नाबालिग व मुखिया प्रत्याशी पिटाई का मामला

सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा के सोनवर्षा कचहरी में पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चे और मुखिया प्रत्याशी को पीटने के मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद ओपी प्रभारी वर्षा कुमारी सहित दो पुलिस कर्मी को सहरसा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई।

सहरसा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा

यहां बताते चलें कि बीते रविवार को सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस के द्वारा मुखिया प्रत्याशी मुकेश साह के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में गयी थी। जहां पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी के घर से कुछ बरामद नहीं कर सकी थी। लेकिन मुखिया प्रत्याशी के घर के पीछे 300 एमएल शराब बरामद होने की बात बताई गई थी। छापेमारी के दौरान मुखिया प्रत्याशी घर पर नहीं था। छापेमारी की सूचना नाबालिग बच्चे के द्वारा मुखिया प्रत्याशी को दिया गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा SP की बड़ी कार्रवाई दो थाना अध्यक्षों को किया लाईन हाजिर

उसी दौरान पुलिस ने नाबालिग बच्चे को जमकर पीटा और मोबाइल छीन लिया। जब मुखिया प्रत्याशी घर पर आए तो पुलिस से सवाल किया कि बच्चे की पिटाई क्यों की। इसी बात को लेकर पुलिस मुखिया प्रत्याशी को जबरन हिरासत में लेकर थाना ले गई। जहां हाजत में रखकर शराब मामले को लेकर प्रथमिकी दर्ज किया।

स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया रात में हाजत से निकालकर पुलिस के द्वारा मुखिया प्रत्याशी को जमकर पीटा गया। पुलिस की पिटाई से जब वो जख्मी हो गया तो उसके बाद पुलिस सदर अस्पताल में लाकर उसे भर्ती कराया गया। मुखिया प्रत्याशी के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं।

ये भी पढ़ें : थाने में महिला से मालिश करना दरोगा को पड़ा महंगा, निलंबित

स्थानीय लोग और परिजन के द्वारा इस मामले की जानकारी एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा को दिया गया। उसके बाद एसपी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सदर एसडीपीओ संतोष कुमार को जांच की जम्मेदारी दी गई। बीते बुधवार को सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर जांच की और जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपा।

ये भी पढ़ें : सहरसा : मर्डर मामले में डीआईजी की बड़ी कार्रवाई चिड़ैया ओपीध्यक्ष निलंबित

जांच रिपोर्ट में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने ओपी प्रभारी वर्षा कुमारी, सिपाही सुधीर कुमार, चालक पप्पू कुमार को दोषी ठहराया गया। इसी रिपोर्ट के आधार पर आज एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने तीनों पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और निलंबन अवधि में तीनो कर्मी को पुलिस केंद्र सहरसा बुला लिया गया।

चलते चलते ये भी देखें : सहरसा के मजदूर का शव पटना में पेड़ से लटका मिला…!