ओवरब्रिज निर्माण के बगैर शहर का विकास संभव नहीं : सोहन झा
- 12 जनवरी को उच्च न्यायालय में ओवरब्रिज को लेकर होगी सुनवाई
सहरसा : बंगाली बाजार रेलवे ढाला समपार संख्या-31 पर शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण की माँग को लेकर गुरुवार को कोशी युवा संगठन के संस्थापक युवा नेता सोहन झा के नेतृत्व में हज़ारो समर्थकों द्वारा शहर में विशाल पद यात्रा कर स्थानीय जदयू सांसद दिनेशचन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा।
पदयात्रा स्थानीय शंकर चौक से आरंभ होकर बंगाली बाज़ार ढाला पूरब बाज़ार होते हुए मधेपुरा सांसद दिनेशचन्द्र यादव के आवास पर पहुँचकर घंटों ओवरब्रिज निर्माण की माँग करता रहा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा नेता सोहन झा ने बताया कि बंगाली बाज़ार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण के बिना सहरसा शहर का विकास संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में सभी जीतने वाले विधायक सांसद का मुख्य मुद्दा बंगाली बाज़ार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण करना रहा है।लेकिन इतने वर्षों में कोई भी विधायक सांसद ओवरब्रिज नहीं बनवा पाया जबकि ओवरब्रिज नहीं बनने से हर रोज़ लाखों सहरसा वासियो को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
सोहन झा ने बताया की आज हमलोग स्थानीय सांसद के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर उन्हें जगाने का काम किए है। उन्हें ज्ञापन सौपकर उनके किए वादे को याद कराने का काम किए है। सोहन झा ने बताया की अगर एक सांसद अपने क्षेत्र के लिए शिद्दत से कुछ करना चाहे तो कुछ भी असंभव नहीं है। एक ओवरब्रिज क्या चीज है।
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को न्यायालय में ओवरब्रिज निर्माण की सुनवाई है। हमलोग स्थानीय सांसद से निवेदन करते है की वो 12 जनवरी से पहले राज्य सरकार से बात कर उन्हें बंगाली बाज़ार ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने से सहरसा के लाखों आम आवाम को हो रही परेशानियों से अवगत करवाए और ताकि सरकार न्यायालय में ओवरब्रिज निर्माण के पक्ष में अपनी बात रखते हुए शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ करवाने का काम करे।
सोहन झा ने बताया की अगर 12 जनवरी को न्यायालय में सरकार ओवरब्रिज निर्माण के पक्ष में अपनी बात रखने का काम नहीं करेगी तो हमलोग आमरण अनशन करने पर विवश हो जाएँगे।
वही मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव प्रेस को संबोधित करते हुए कहाँ की बंगाली बाज़ार ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण की लगभग प्रक्रिया ख़त्म हो चुकी है। कुछ स्थानीय लोगो द्वारा ओवरब्रिज निर्माण के विरोध में उच्च न्यायालय में रीट फ़ाईल किया गया है जिसकी सुनवाई आगामी 12 जनवरी को होना है।उन्होंने कहा कि जैसे ही मामला न्यायालय से निष्पादन होगी ओवरब्रिज का टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा।
प्रदर्शन में मौजूद युवा समाज सेवी भगवान राय ने कहां कि रेलवे के ज़मीन पर कब्जा कर अपना धंधा चलाने वाले चंद पूँजीवादो द्वारा धन बल का प्रयोग कर ओवरब्रिज निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है और ऐसे समय में स्थानीय विधायक एवं सांसद का चुप रहना किसी बड़ी साज़िश की और इशारा कर रही है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से शामिल युवा भरत यादव, कौशल मिश्रा, रौशन चौधरी, बमकेश खाँ, आनंद जी, साजन शर्मा, हरेराम शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद मिथलेश झा, वार्ड पार्षद अमर शर्मा, नीरज शर्मा, करण यादव, टिंकु मैथिल, कौशल क्रांतिकारी, अविनाश झा रोनित राजा, बिट्टू राय, गोलू, किंकर मिश्रा, गोविंद वत्स, अमोल राय, रितेश पासवान, संभव झा, सागर, केशव ठाकुर, सोनू झा, आशीष मिश्रा, अंकुश, जीवन कुमार, अजीत राय, मनु राय, शिवशंकर राय, विकास कुमार, प्रकाश झा, शिवम, तुला ठाकुर, परमोद ख़ान, अंकुश मिश्रा, टिंकु कुमार, सहित सैकड़ो क्रांतिकारी युवा शामिल थे।