पंचायत समिति सदस्यों ने कार्यपालक सह बीडीओ को हस्ताक्षरित दिया आवेदन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत संस्थानों के जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया पर अविश्वास का प्रस्ताव लाने का काम चल रहा है। कई स्थानों पर पदों पर आसीन अविश्वास प्रस्ताव जीत रहे हैं तो कई पद गंवा भी दे रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड प्रमुख नीलम देवी पर कुल 16 पंचायत समिति सदस्यों में से 9 सदस्यों ने अविश्वास का प्रस्ताव लाया है। समिति सदस्यों ने कार्यपालक सह बीडीओ मधु कुमारी को हस्ताक्षरित आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर बैठक बुलाने की मांग की है।
जिन पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है उनमें सरिता संगम, नूतन कुमारी, कुमारी इंदु रानी, रीता देवी, बाबूलाल यादव, मो. मेराज आलम, रूपा कुमारी, पुतुल देवी एवं एक अन्य ने बीडीओ को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि पंचायती राज अधिनियम का पालन नहीं कर प्रमुख द्वारा मनमानी की जा रही है।
वहीं अन्य आरोप में कहा गया है कि प्रखंड में भष्ट्राचार का खुला खेल चल रहा है जिसमें प्रमुख का सहयोग प्राप्त हैं। वहीं समिति सदस्यों की बैठक समय पर नहीं किया जाता है। इसके साथ 15वीं वित्त आयोग से प्राप्त राशि का समान अनुपात में वितरण नहीं कर मनमाने ढंग से उपयोग किया गया। प्रमुख के कार्यकाल भष्ट्राचार को बढ़ावा मिला है। समिति सदस्यों के सुझाव का ध्यान नहीं दिया गया जबकि वो जनता हित में है।
वहीं इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि 9 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षरित आवेदन प्राप्त हुआ है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जल्द बैठक के संबंध में सूचना दी जाएगी।
यहां बताते चलें कि सलखुआ प्रखंड में कुल 16 पंचायत समिति सदस्य का पद हैं। बहुमत के लिए 9 सदस्यों की जरूरत होती है। जबकि 9 सदस्यों ने अविश्वास का प्रस्ताव लाया है तो देखने वाली बात होगी कि प्रमुख की कुर्सी किस प्रकार बचती है या छीन जाती है। कुल मिलाकर कर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जोड़ तोड़ व अटकलों का बाजार गर्म है।