अतिथियों ने फीता काट कर किया शोभायात्रा का उद्घाटन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र स्थित रामजानकी ठाकुड़बड़ी मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। इससे पूर्व कलश शोभायात्रा का उद्घाटन नप उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, जदयू नेता ललन यादव, उत्तमलाल यादव, पंकज निगम सहित अन्य लोगों ने फीता काटकर किया।

जिसके बाद कलश की पूजा अर्चना के बाद कलश शोभायात्रा का प्रारंभ किया गया।कलश शोभायात्रा में 201 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया। शोभायात्रा रामजानकी मंदिर प्रांगण से निकल कर गर्ल स्कूल रोड, पोखड़ रोड, मल्लिक टोला,‌ स्टेशन चौक, मुख्य बाजार होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां कुमारी कन्याओं ने कलश की पूजा अर्चना कर कलश को स्थापित किया। इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बदल गया।

मौके पर मौजूद उद्घाटन कर्ताओं ने कहा कि यज्ञ एकजूटता व भाईचारे का प्रतीक है। यज्ञ से आपसी सामंजस्य स्थापित होने के साथ-साथ आत्मशक्ति मिलती है। आयोजक कमेटी के सदस्य ने बताया कि कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि मथुरा से आए बल व्यास श्री धीरेंद्र जी महाराज के द्वारा कथा का शुभारंभ किया जाएगा।

इस मौके पर सुधांशु कुमार, जनार्दन प्रसाद यादव, भूषण यादव, शंभू यादव, योगेश कुमार,खगेश कुमार, अनीश यादव, सुदीन गुप्ता, मोहन प्रसाद यादव, जनक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।