मेला को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित, लोक गायक बंशीधर चौधरी का भी होगा कार्यक्रम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) कोसी दियारा के चानन पंचायत अन्तर्गत सहुरिया में होने वाले काली पूजा के मौके पर भव्य दंगल (कुश्ती) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पड़ोसी देश नेपाल सहित हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी सहित राज्य के नामी गिरामी पहलवान शामिल होंगे। वहीं मेला के अंतिम दिन लोक गायक बंशीधर चौधरी का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम को लेकर बैठक करते ग्रामीण

मेला व कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को काली मंदिर प्रांगण सहुरिया बसाही में आयोजित किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर मेला व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष के रूप में पैक्स अध्यक्ष अमोली महतो, संचालन कर्ता के रूप में जिला पार्षद अनिल भगत, कोषाध्यक्ष के रूप में समिति सदस्य धर्मचन्द महतो बनाएं गए हैं।

जिला पार्षद अनिल भगत ने बताया कि तीन दिवसीय काली पूजा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से भव्य दंगल (कुश्ती) के आयोजन के साथ साथ लोक गायक बंशीधर चौधरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सर्वसम्मति बनीं। दियारा वासी तीन दिनों तक काली पूजा का आनंद लेंगे। वहीं पूजा मेला को लेकर मंदिर को भव्य सजाया जा रहा है।