दूसरे डुबे युवक के शव को खोजने की मुहिम में लगी है एसडीआरएफ की टीम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत 44 नं रेल पुल के खगमा धार में कलश विसर्जन के दौरान डुबने से दो युवक की मौत हो गई। डुबे युवक की पहचान सलखुआ डीह निवासी अशोक यादव का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और चंद्रशेखर कुमार का 17 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में की गई है। वहीं बुधवार दोपहर बाद डुबे एक युवक का शव बरामद किया गया है वहीं दूसरे युवक की खोजबीन जारी है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दुर्गा पूजा के उपरांत उक्त दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ सलखुआ थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के समीप कोसी नदी खगमा धार नदी में कलश विसर्जन करने गया हुआ था। इसी दौरान जैसे ही दोनों युवक नदी में उतरा की अचानक गहरे पानी में चला गया।जिससे वह डूब गया।

मृतक युवक, फाइल फोटो

हालांकि वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह डूब चुका था। वहीं घटना की जानकारी लापता युवक के स्वजनों को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंचे लापता युवक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गई।

मृतक युवक , फाइल फोटो

इधर घटना के बाद मामले की जानकारी सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार व सीओ श्याम किशोर यादव को दी गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सलखुआ थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार एवं अंचलाधिकारी श्यामकिशोर यादव ने घटना का जायजा लिया और बिना विलंब किए घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने लापता युवक के खोजबीन में जुट गई।

लेकिन काफी मक्कसद के बाद भी एसडीआरएफ की टीम को पहले दिन डुबे युवक को खोजने में सफलता नहीं मिली। वहीं बुधवार को शव की खोजबीन शुरू किया गया। दोपहर बाद एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक ऋषभ कुमार का शव बरामद कर लिया गया। वही दूसरे युवक का खोजबीन जारी रही। बताया जाता है कि लापता दोनों युवक आपस में चचेरा भाई है। वहीं वीआईपी पार्टी के नेता मिथिलेश विजय ने प्रशासन से अविलम्ब पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग करते हुए खुद की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को खुद सहने शक्ति प्रदान करने की इश्वर से कामना किया।