अब यात्रा करने वाले यात्रियों को साइकिल व बाइक लगाने के लिए नहीं पड़ेगा भटकना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब कोई भी व्यक्ति स्टैंड में साइकिल और मोटरसाइकिल जमा कर अपनी यात्रा पूरी कर सकता है।‌ सहरसा – मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन परिसर मे मंगलवार को साईकिल – मोटर साईकिल स्टैंड का उद्घाटन नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार सिंह, सरडीहा पंचायत के मुखिया सुमन सिंह सहित अन्य ने फीता काट कर किया।

इस मौके पर आमजनों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि प्रखंड के सरडीहा निवासी सुनीता सिंह के एसआर इंटरप्राइजेज को स्टैंड का लाइसेंस मिला है।‌यात्रियों के सहूलियत के लिए इस स्टैंड का बड़ा महत्व है। पहले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब परेशानियों से यात्रियों को जूझना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर प्रसून सिंह, वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार, मुरारी सिंह, दिलीप सिंह, दुष्यंत सिंह, जावेद आलम, विनोद सिंह, मिथिलेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।