- पूजा समिति के द्वारा एमएमडी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम से लौट कर गोपाल कृष्ण : दूर्गा पूजा के मौके पर विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रम में सलखुआ प्रखंड के एमएमडी हाई स्कूल मैदान में पूजा समिति के द्वारा भोजपुरी गायक बंशीधर चौधरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रात भर दर्शक झुमते नजर आएं।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सलखुआ पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रणवीर यादव, भाजपा नेता जैनेन्द्र उर्फ वीरेंद्र यादव, रंजीत कुमार, अधिवक्ता बसंत कुमार, मिथलेश भगत, दिलीप यादव, शैलेंद्र कुमार, अभिलाष कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी गायक बंशीधर चौधरी ने गणेश वंदना की। उसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं गायिका सानिया संगम व भोजपुरी गायक बंशीधर चौधरी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। नृत्यांगनाओं ने अपने नृत्य से दर्शकों को खूब झुमाया।
कार्यक्रम में पूरी रात्रि सलखुआ पुलिस पदाधिकारी एसआई संजय कुमार, संतोष कुमार, जनार्दन यादव, कअनि सोनू कुमार, कअनि पिंकी कुमारी आदि पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेला कमिटी के दिनेश यादव, पवन तांडव, बसंत कुमार, संतोष कुमार, गबन कुमार, आनंद कुमार फ़ोटो, अजीत कुमार आदि कार्यकर्ताओं सहित समस्त सलखुआ बाजारवासियों ने अहम योगदान रहा।