जख्मी युवक दिल्ली में स्कूल बस में खलासी का करता था कार्य, आ रहा था गांव
  • हादसे के बाद जख्मी युवक को आरा अस्पताल से पटना एम्स में कराया गया है भर्ती

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में रेल में सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर अलानी पंचायत के करहरा के रहने वाले एक 23 वर्षीय युवक दयानंद कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जख्मी युवक दिल्ली में निजी स्कूल के बस में खलासी का काम करता था जो नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गांव वापस लौट रहा था।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दयानंद कुमार बीते जुलाई माह 12 तारीख को अपने गांव करहारा से दिल्ली गया था। जहां दिल्ली के सुभाष नगर में रहकर प्राइवेट स्कूल के बस में खलासी का काम करता था। ढाई माह बाद वह अपने घर वापस लौट रहा था। उन्होंने घरवाले को बताया कि आनन्द बिहार रेलवे से कामाख्या जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से वापस गांव लौट रहा है। 11 अक्टूबर को सुबह वह खगड़िया स्टेशन उतरेगा और वहां से दूसरी ट्रेन से घर आएगा।

परिजनों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि ट्रेन हादसे का शिकार हो गया है। सभी की चिंताएं बढ़ गई। लेकिन जानकारी मिली कि वह जख्मी है जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि जख्मी दयानंद से बात हुई है। उसे स्थानीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। परिजन एम्स के लिए रवाना हो गया है।