अपराध की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोसी बांध के स्लूईस गेट के समीप से अपराध की योजना बनाते दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से 1 देशी कट्टा व 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
बतौर थानाध्यक्ष दोनों गिरफ्तार बदमाश किसी अपराध की योजना बना रहे थे कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना का सत्यापन उपरांत थाना में पदस्थापित एसआई संजय कुमार को पुलिस बलों के साथ गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस बलों ने तटबंध स्तिथ स्लूईस गेट के समीप दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
बतौर थानाध्यक्ष दोनों गिरफ्तार बदमाश की पहचान बख्तियापुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी वार्ड नंबर 9 निवासी जयकृष्ण यादव के पुत्र मनोज यादव एवं बलवाहाट ओपी अन्तर्गत सकड़ा-पहाड़पुर वार्ड नंबर 5 निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र सौरभ कुमार गुलशन के रूप में की गई है। दोनों के पास से एक देशी कट्टा व दस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है।
वहीं सलखुआ पुलिस ने माठा मोड़ के समीप से माठा गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार को 10 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया।