मदरसा इस्लामिया तरियामा में जर्जर था भवन, अब पक्का होगा मकान
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर व सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक यूसुफ सलाउद्दीन मंगलवार को प्रखंड के तरियामा पंचायत स्थित मदरसा इस्लामिया में विधायक विकास निधि मद से दो कमरे के भवन का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।
इस मौके पर मदरसा प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मदरसा प्रबंधन समिति द्वारा सांसद, विधायक, जिला पार्षद प्रतिनिधि, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सहित अन्य अतिथियों का माला व चादर से सम्मानित कर स्वागत किया गया।
मदरसा के सचिव हाफिज कौसर इमाम की अध्यक्षता एवं मदरसा के शिक्षक मुफ़्ती ज़िल्लुर रहमान कासमी के संचालक में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने कहा कि मदरसा में भवन का बड़ी जरूरत थी। विधायक ने यहां भवन देकर नेक कार्य किया है। उनका कार्यकाल तो अंतिम समय में है अगले टर्म में यहां वो भी अपने मद से भवन देने का काम करेंगे।
वहीं विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने कहा कि शिक्षक संस्थानों का विकास हो वो हमेशा यह चाहते हैं। गत दिनों में यहां आया था तो देखा की मदरसा का भवन जर्जर है तो मैंने तत्काल यहां दो कमरे के भवन देने की बात कही। आज उसका शिलान्यास हो गया। जल्द भवन भी बन जाएगा। उन्होंने कहा यहां डिग्री कॉलेज की जरूरत थी। हो गई। कॉलेज के लिए जमीन भी चिन्हित की गई है। जल्द उसका भी निर्माण शुरू हो जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदरसा अशरफया के प्रधानाध्यापक मौलाना मुजाहिरुल हक कासमी ने कहा कि अल्लाह ने हमारे सांसद व विधायक को बड़ी खूबियों से नवाजा है, वे दोनों क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। ये अच्छी बात है। आगे भी जनता आप दोनों को इसी तरह कार्य करने के लिए सांसद व विधायक बनाते रहेंगे।
इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि मारुफ आलम, पंसस पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, मदरसा इस्लामिया के पूर्व प्रधानाध्यापक मौलाना इमरान आलम, प्रधानाध्यापक मौलाना अफसर इमाम कासमी, मास्टर शमीम आलम, हाफ़िज नय्यर मतीन, पंचायत के उप मुखिया राजेश यादव, सरपंच सुशील यादव, मुजम्मिल हुसैन, महशर इमाम, अबु सालिम, मो. फाखिर इमाम, हाफिज इम्तियाज आलम, पंचायत के पूर्व मुखिया हाफिज साद उद्दीन, प्रसुन सिंह, इमरोज आलम, महशर आलम, मास्टर सुल्तान, अहमद अली, संजय यादव, चांद मंजर इमाम सहित अन्य लोग आदि मौजूद रहे।