3 सितम्बर को भटौनी पुल के समीप व्यवसायी से हथियारबंद बदमाशों ने की थी लूट

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी पुल के समीप इसी माह के 3 सितम्बर को एक व्यवसायी से हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों द्वारा दो लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व भी खगड़िया के रहने वाले एक बदमाश प्रिंस कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।

बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कांड को अंजाम देने वाला बदमाश भटपुरा वार्ड नं 6 निवासी विद्यानंद यादव का पुत्र गोलू कुमार घर आया हुआ है। प्राप्त सूचना का सत्यापन उपरांत कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई ज्वाला प्रसाद को गिरफ्तार के लिए निर्देशित किया गया।

ज्वाला प्रसाद ने पुलिस पुलिस बलों के साथ गोलू के घर पर छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया। गोलू कुमार से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। यहां बतातें चले कि इस कांड में पुलिस ने कुछ दिन पहले ही खगड़िया जिले के हाजीपुर के रहने वाले एक बदमाश प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

ये भी पढ़ें : व्यवसायी से हथियार के बल पर दो लाख लूट मामले में खगड़िया का एक बदमाश गिरफ्तार

प्रिंस कुमार गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया कार्रवाई में लूट में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए कांड को अंजाम देने वाले अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया था। वहीं पुलिस कांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी।

यहां यह भी बताते हुए कि इसी माह के 3 सितम्बर को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत शर्मा चौक निवासी अरूण केशरी के पुत्र मुरारी केशरी नवगछिया से व्यवसाय से जुड़े लोगों से रूपए लेकर बाइक से वापस सिमरी बख्तियारपुर लौट रहे थे कि जैसे ही वह भटौनी पुल के समीप पहुंचा था कि दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हथियार के बल पर मुरारी केशरी से दो लाख रुपए लूट लिया था।

हालांकि लूट बाद पीड़ित द्वारा बदमाशों का पीछा भी किया था लेकिन बदमाशों ने पीछा करने के दौरान पीड़ित को डराने व पीछा नहीं करने के लिए हवा में कई राउंड गोली भी चला दी थी। वहीं घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें दो बाइक पर सवार 6 बदमाश घटना को अंजाम देने में शामिल होने की बात कही गई थी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : बेखौफ हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी से दो लाख रुपए लूटा