15 अगस्त को सीएम द्वारा किए गए घोषणा का मंत्री परिषद ने किया पास
सहरसा/ सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर ही सहरसा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोलने की घोषणा की थी। जिसे एक सप्ताह के अंदर ही आज मंत्री परिषद ने स्वीकृति भी दे दी गई है।
कोशी प्रमंडल सहरसा में नये राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर स्थानीय मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ह्रदय से आभार व्यक्त कर कोटि कोटि बधाई दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में बिहार की जनता को गुणवत्तायुक्त विविध प्रकार की विशेष सुविधाएं एवं युवाओं के समक्ष तकनीकी और उच्च शिक्षा में अवसरों को बढाने एवं राज्य में भी बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 24 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सहरसा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्वीकृति की जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मेडिकल महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मंत्रिमंडल द्वारा प्रदान की गई। सांसद ने कहा कि हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित रहा हूं आगे भी रहुंगा।
चलते चलते ये भी देखें :सैद्धांतिक स्वीकृति की जानकारी साझा करते अपर सचिव एस सिद्दार्थ…!