हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित कई कांड है दर्ज, NBW वारंट था निर्गत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरैया ओपी क्षेत्र के कबीरपुर गांव से कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी साजो चौधरी को रविवार की देर शाम चिड़ैया ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि साजो चौधरी ओपी क्षेत्र के सबसे मोस्ट वांटेड क्रिमिनल में से एक है।

जिसके खिलाफ आधे दर्जन से अधिक अपराधिक मामले जिसमें हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स जैसे कई संगीन जुर्म दर्ज हैं। जो सभी में कांडों में न्यायालय के तरफ से मिली जमानत पर बाहर था। जिसे लोकसभा, विधानसभा एवं पंचायत चुनाव में इसे जिला बदर कर दिया जाता रहा है। वर्ष 2011 में 124/2011 के तहत दर्ज कांडों में निकली एनबीडब्ल्यू वारंट और दागी चेहरों के तहत गिरफ्तार किया गया।

वहीं इस संबंध में चिरैया ओपीध्यक्ष रामाशंकर ने बताया कि ओपी क्षेत्र के कबीरपुर गांव के रहने वाले मोस्ट वांटेड अपराधी एनबीडब्ल्यू वारंट और दागी एक्ट के तहत साजो चौधरी को रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत हेतु सहरसा भेजा गया है।