प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू हाई स्कूल के नवपदस्थापित एचएम बनें दीपक राज

सलखुआ : प्रखंड अन्तर्गत प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू हाई स्कूल के एचएम विनोद कुमार के सेवानिवृत्त पर सादे समाहरोह में कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी। सेवानिवृत्ति पर विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा उन्हें पाग, चादर, माला पहना सम्मानित किया गया। वहीं छात्राओं ने नम आँखों से उपहार व बुके भेंट की।

इस मौके मौजूद शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गयी है। शिक्षक समाज सुधारक होते हैं। साथ ही कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते हैं‌ वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते है। जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है।

वहीं शिक्षक पंकज कुमार व सुधीर कुमार ने कहा कि विनोद बाबू के योगदान के बाद प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में शिक्षा का एक बेहतर माहौल कायम हुआ था। इनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। इन्होंने हमेशा विद्यालय को सजाने व संवारने का काम किया है।

वहीं नवपदस्थापित प्रभारी प्राचार्य दीपक राज ने कहा कि विनोद बाबू के कार्यकाल से सीख लेकर विद्यालय के विकास और सजाने सवारने का काम करेंगे। वहीं सेवानिवृत्त प्राचार्य विनोद कुमार ने नम आंखों से विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नौकरी में विदाई तो लगी रहती है। हम सलखुआ की धरती को नमन करते हैं, विद्यालय के शिक्षक व छात्राओं ने जो सम्मान दिया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता।

साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक कहलाना बड़े ही गर्व की बात होती है। गुरु का कर्तव्य उस पारस पत्थर के समान होता है जिसके संपर्क में आने से लोहा भी सोना बन जाता है। इसलिए हम शिक्षकों व पदस्थापित प्रभारी प्राचार्य से भी आशा करते हैं की छात्र-छात्राओं के प्रति अपना स्नेह बनाए रखें।

इस मौके पर अरविन्द कुमार गुप्ता, शिक्षक पंकज कुमार, महेश कुमार, सुधीर कुमार,अनन्त लाल महतो, ललिता सिंह, कुमारी किरण, रेणु कुमार, चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, विरेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, रूपेश कुमार, कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र मौजूद रहे।