कनरिया ओपी क्षेत्र के कठडुमर की घटना, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
- जमीन पर रखे एस्बेस्टस का तोड़ने का वीडियो हुआ वायरल
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अन्तर्गत कठडुमर में घर बनानें के लिए रखे दर्जनों एस्बेस्टस को असमाजिक नामजद तत्वों ने तोड़फोड़ कर एक व्यक्ति को जान मारने का प्रयास किया। पीड़ित ने पुलिस से लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं असमाजिक तत्व द्वारा एस्बेस्टस तोडफोड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पीड़ित कठडुमर निवासी गोसाय यादव के पुत्र मिथिलेश यादव ने ओपी पुलिस के नाम दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि उसने कठडुमर में दो कट्ठा जमीन घर बनानें के लिए खरीद किया था। खरीदगी जमीन पर घर बनानें के लिए पीलर, एस्बेस्टस आदि रखा हुआ था।
इस दौरान रविवार की सुबह अरूण यादव, पप्पू यादव सहित पांच नामजद आरोपी आया और रखे एस्बेस्टस को रॉड से तोडफोड़ कर उसको जान मारने का प्रयास किया। वहीं एस्बेस्टस तोडफोड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बांस के घेरावा में रखा एस्बेस्टस को तोड़ रहा है।
वहीं इस पूरे मामले पर कनरिया ओपी अध्यक्ष अमरज्योति से पुछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी मिली है। वीडियो भी देखा है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद था। ओपी के जनता दरबार में मामला देखा गया था। विवाद न्यायालय में चल रहा है। दोनों पक्षों को विवादित जमीन पर शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया था।