जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने की समीक्षा, दिए कई निर्देश
  • बैठक मे अनुपस्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा गया स्पष्टीकरण

सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने बारी-बारी से सभी विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं बैठक से अनुपस्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया।

सबसे पहले बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण, यांत्रिकरण एवं खरीफ आच्छादन की जानकारी दी। बताया गया कि खरीफ मौसम 1 जून 2023 से प्रारंभ है। जिसमें सहरसा जिलान्तर्गत विभिन्न फसलों की खेती का कुल लक्ष्य 75804 हेक्टेयर है, जिसमें धान बीचड़ा का लक्ष्य 72854 हेक्टेयर के विरुद्ध 6912.00 हेक्टेयर में बीचड़ा लगाया जा चुका है।

धान रोपनी का कुल लक्ष्य 72854 हेक्टेयर में 18213 हेक्टेयर रोपाई की गयी है। बीज वितरण का कुल लक्ष्य 2194.28 के विरूद्ध 1357.04 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है, शेष बीज का वितरण एक सप्ताह के अंदर पूर्ण किया जायेगा। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक की उपलब्धता यूरिया 197896 बैग, डी.ए.पी. 93294 बैग, एम. ओ. पी. 1397. बैग, एन.पी.के. 89544, एस.एस.पी. 11728 बैग उपलब्ध है।

जिला मत्स्य पदाधिकारी के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि मत्स्य कृषकों के भ्रमण दर्शन योजनान्तर्गत कुल प्राप्त आवेदन 448 के विरूद्ध 360 आवेदन स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री तालाब मत्यस्यिकी विकास योजनान्तर्गत ट्यूबवेल एवं पम्पसेट अधिष्ठापन 50 के विरूद्ध 10 लाभुक तालाब मत्यस्थिकी हेतु यांत्रिक एरेटर 43 के विरूद्ध शून्य, अंलकारी मत्स्य प्रजनन ईकाई 02, अंलकारी मत्स्य ईकाई सहायता योजना 04 के विरुद्ध शून्य उपलब्धि पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया एवं कहा गया कि मत्स्य विभाग द्वारा अपनी योजनाओं का किसानों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा है, जिस कारण आवेदन प्राप्त नहीं हो रहा है।

महाप्रबंधक उद्योग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति, अत्यंत पिछड़ा-महिला युवा उद्यमी योजना के तहत चयनित कुल आवेदक 135 के विरूद्ध 86 को प्रशिक्षण दिया गया एवं 86 को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की गयी, शेष 49 आवेदक का प्रशिक्षण कार्यक्रम विभाग द्वारा प्रक्रियाधीन है। प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना के अंतर्गत कुल लक्ष्य 150 के विरुद्ध 307 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें बैंक द्वारा 115 आवेदन अस्वीकृत किया गया एवं 12 आवेदन स्वीकृत किया गया, शेष लंबित 180 आवेदनों के संबंध में अग्रणी बैंक प्रबंधक से सम्पर्क कर संबंधित बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर निष्पादित किया जाय।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भौतिक सत्यापन की प्रगति की समीक्षा के क्रम में सहरसा जिला 11वें स्थान पर पाया गया। कुल लक्ष्य के विरूद्ध 53.00 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला में भौतिक सत्यापन हेतु लम्बित आवेदनों को अविलंब निष्पादन कराये।

कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि कुल 21 नलकूप खराब है, इस संबंध में पृच्छा करने पर बताया गया कि 11 नलकूप का डी.पी.आर बनाकर विभाग को भेजा गया है, 02 नलकूप में विद्युत दोष है एवं 07 नलकूप संबंधित मुखिया द्वारा ठीक कराया जाना है। प्रतिनिधि द्वारा बैठक में विभागीय योजनाओं की स्पष्ट जानकारी नहीं देने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा खेद प्रकट करते हुए प्रतिनिधि से स्पष्टीकरण एवं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई से बैठक से अनुपस्थित रहने के संबंध में स्पष्टीकरण पृच्छा हेतु निर्देशित किया गया।

वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, अगवानपुर के प्रतिनिधि द्वारा जलवायु परिवर्तन कृषि कार्यक्रम में चार प्रशिक्षण कार्यक्रम में 203 किसानों को प्रशिक्षित किया गया। खरीफ मौसम में धान की सीधी बुआई एवं अन्य कार्यक्रम हेतु कुल 595 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें 443 एकड़ में संबंधित कार्यक्रम किया गया है। खेत समतलीकरण के कुल लक्ष्य 100 एकड़ के विरूद्ध 82 एकड़ का समतलीकरण किया गया है शेष इस माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये वर्षापात संबंधी प्रतिवेदन प्रखंड-महिषी एवं सत्तरकटैया में आंकड़ा शून्य प्रतिवेदित किया गया है, इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि उक्त दोनों प्रखंडों के वर्षा मापक यंत्र का स्थलीय भौतिक जांचकर जांच प्रतिवेदन तीन दिनों के अन्दर उपलब्ध करायें।

जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु कुल 19227 आवेदन में 19167 आवेदनों का निष्पादन कर लिया गया है, शेष आवेदनों का निष्पादन शीघ्र कर लिया जायेगा।

जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा टीकाकरण के संबंध में बताया गया कि वर्तमान में टीका करण प्रारंभ नहीं हुआ है, माह जुलाई के दूसरे पक्ष में टीका करण प्रारंभ होने की संभावना है पशुओं का ईयर टैगिंग 88 प्रतिशत हुआ है, शेष प्रक्रियाधीन है। माह मई में कुल 1008 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया है। मैत्री कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता के चयन का कुल लक्ष्य 151 है, जिसमें 103 को चयनित किया गया है जिसमें 90 को प्रशिक्षण दिया गया है, क्षेत्र में कार्यरत मैत्रियों की संख्या 36 है, विभाग द्वारा प्राप्त ए.आई कीट 37 मैत्रियों को उपलब्ध कराया गया है।

इस वर्ष किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का लक्ष्य 7500 है, जिसमें किसानों से अभी तक 84 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें 17 आवेदन स्वीकृत, 24 आवेदन अस्वीकृत एवं 46 बैंक स्तर पर लंबित है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कम आवेदन प्राप्त होने पर खेद प्रकट करते हुए लंबित आवेदनों को अग्रणी बैंक प्रबंधक से सम्पर्क कर संबंधित बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यपालक अभियंता विद्युत के प्रतिनिधि द्वारा स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन के संबंध में बताया गया कि कुल 36000 के विरूद्ध 13661 एवं नये मीटर अधिष्ठापन 3495 के विरूद्ध 3132 अधिष्ठापन हुआ है। जिला पदाधिकारी द्वारा स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन के कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, आत्मा, महाप्रबंधक उद्योग, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, सहरसा, प्राचार्य, मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, अगवानपुर, इजिला परामर्शी, जिला कृषि कार्यालय, सहायक निदेशक, रसायन, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण कार्यपालक अभियंता, विद्युत, कनीय अभियंता लघु जलसंसाधन, कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका आदि ने भाग लिया।