मतगणना की सभी तैयारी पूरी, डीएम वैभव चौधरी-एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने लिया जायजा
- कुल 1 लाख 71 हजार वोटरों में से 1 लाख 4 हजार यानि 61.08 प्रतिशत वोटरों ने किया है मतदान
सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट : नगर निगम सहरसा में मतदान के बाद रविवार को सुबह 8 बजे से जिला स्कूल मतगणना केन्द्र में मतों की गिनती की जाएगी। शनिवार को मतगणना की तैयारी का जायजा लेने डीएम वैभव चौधरी, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पहुंचे और तैयारी का जायजा लेने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि हर एक पद के लिए दो मतगणना हॉल एवं हर एक मतगणना हॉल में 10 -10 टेबुल लगाया गया है। एक पद के लिए कुल 20 टेबुल लगाये गये हैं चूंकि मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद का मतगणना होना है। इसलिए दो हॉल में कुल 20 टेबुल पर मतगणना कार्य किया जाएगा।
मतगणना के दौरान असमाजिक तत्वों के सक्रिय होने के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। मतगणना के दौरान व्यवधान एवं लोक शांति भंग होने की संभावना को दृष्टिगत शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के निमित्त निषेधाज्ञा जारी करते हुये अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहरसा प्रदीप कुमार झा द्वारा जिला स्कूल के समक्ष दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू की गई है।
मतगणना केन्द्र परिसर के 100 मीटर के अंदर मतगणना कार्य में संलग्न कर्मी तथा शासकीय कर्तव्य में संलग्न वाहन को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। मतगणना परिसर के 100 मीटर के दायरे में समूह के रूप में 5 या उससे अधिक व्यक्ति का खड़ा होना वर्जित होगा। उपर्युक्त परिधि में किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी-तलवार भाला, गड़ासा, विस्फोटक पदार्थ, अग्नेयास्त्र इत्यादि लेकर चलना अथवा घूमना वर्जित होगा।
उपर्युक्त परिधि में किसी भी विजयी प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी वर्जित होगी। मतगणना केन्द्र परिसर में मतगणना कार्य में संलग्न कर्मी, पुलिस जवान एवं पदाधिकारी को छोड़कर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
यहां बतातें चले कि शुक्रवार को नगर निगम सहरसा में हुए मतदान में कुल 1 लाख 71 हजार 599 मतदाताओं में से 1 लाख 4 हजार 805 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। यानि 61.08 प्रतिशत वोटरों वोट डाले थे। इस बार महिलाओं से अधिक पुरूष वोटरों ने मतदान किया। जारी आंकड़े के अनुसार 54999 पुरूष एवं 49806 महिला वोटरों ने मतदान किया।