18 जून को दरबाजे पर सो रहे किशोर रजक को मारी दी गई थी ठोकर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत सिमरी वार्ड नं 11 में 18 जून को ट्रेक्टर की ठोकर से जख्मी किशोर रजक का इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मृतक के शव को मंगलवार को गांव लाया गया।
घटना को लेकर सिमरी वार्ड नंबर 11 निवासी मृतक किशोर रजक की पत्नी मंजुला देवी ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि गत 18 तारीख को अहले सुबह करीब तीन बजे एक ट्रेक्टर पश्चिम दिशा की ओर से आ रहा था। जैसे ही उसके घर के समीप पहुंचा की घर के दरवाजे पर सो रहे उसके पति को जोड़दार टक्कर मार दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हो-हल्ला होने पर घर के लोग आए तो देखा कि एक ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 19 जीए 7042 है उसके पति को धक्का मारते हुए भाग रहा है। आसपास के लोगों ने ट्रेक्टर का पीछा किया तो चालक सौर बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में अरविंद यादव के दरवाजे पर गाड़ी लगाकर चालक वहां से फरार हो गया।
जिसके बाद जख्मी व्यक्ति को पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रेक्टर को जब्त किया जाएगा।