जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना अन्तर्गत कनरिया ओपी क्षेत्र के बेलबाड़ा गोठ टोला वार्ड नंबर 14 में आधी रात को डीह की जमीन में घर बनाने को लेकर उत्पन्न विवाद में एक पक्ष के महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष ने ओपी पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
घटना के संबंध में अस्पताल में इलाज करा रहे जख्मी गोठ टोला निवासी कारी यादव, दिलखुश कुमार, बौआ यादव, दूरो देवी, श्यामा देवी ने बताया कि उसके पड़ोसी से डीह के जमीन में घर बनाने के लिए विवाद हो गया। सोमवार आधी रात को राम लखन यादव, दयानंद यादव, गुलाब यादव, बसंत यादव, सचिन यादव, रबेन यादव, राधा यादव, दानी यादव सहित अन्य लोग एकजुट होकर पहले गाली-गलौज शुरू कर दिया।
जब गाली-गलौज करने से मना किया गया तो उपरोक्त सभी लोग हरवे-हथियार व लाठी-डंडे से लेस होकर मारपीट शुरू कर दिया जिससे उपरोक्त सभी लोग जख्मी हो गया। पीड़ित पक्ष ने बताया कि उपरोक्त लोग डीह की जमीन में मिट्टी भराई का रूपए नहीं देना चाहता है। और उल्टे घर बनाने से भी रोक रहा है।
इस संबंध में कनरिया ओपीध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है।