गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गस्ती के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे एक युवक को एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश युवक की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा गांव निवासी राजकिशोर यादव के पुत्र राजनंदन यादव के रूप में हुई।
इस संबंध में सलखुआ थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि रविवार कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि औरैली गांव के समीप एक बदमाश किसी अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बल को भेजा गया।पुलिस को देख कर बदमाश भागने लगा जिसे मौजूद पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार बदमाश की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए सोमवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेजा दिया गया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : टॉप 10 की सूची में शामिल बदमाश जग्गा यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे