षष्टम वित्त मद से करीब साढ़े 7 लाख की लागत से बनेंगे आधुनिक स्नान घर के साथ शौचालय

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी ने षष्टम राज्य वित्त आयोग मद से करीब सात लाख रुपए की लागत से बनने वाले आधुनिक स्नान घर के साथ सार्वजनिक शौचालय निर्माण का शिलान्यास किया।

शिलान्यास उपरांत प्रमुख शबनम कुमारी ने बताई कि बहुत दिनों से प्रखंड कार्यालय परिसर में सार्वजनिक शौचालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जो भी आमलोग यहां आते थे उन्हें सार्वजनिक शौचालय की कमी महसूस हो रही थी। उन्होंने आज इस कमी को दूर करते हुए शौचालय निर्माण का शिलान्यास कर दिया है। यह करीब दो माह में बन कर तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर चली गोलियों से थर्राया तिलावे बहियार

उन्होंने बताई कि इस आधुनिक शौचालय में पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग दो युरिनल, दो स्नान घर, दो ट्वालेट जिसमें एक देशी व एक अंग्रेजी शिस्टम का सीट लगाया जाएगा। वही प्रमुख ने निर्देश दी कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साफ तौर पर प्राक्कलन के अनुरूप कार्य का निर्देश दिया गया है।

इस मौके पर उपप्रमुख धर्मेंद्र राय, जिला परिषद प्रतिनिधि नीरज यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि मो. पप्पू, जिला परिषद प्रतिनिधि चंद्र किशोर साहनी पंचायत समिति सदस्य राजेश सादा, पंचायत समिति प्रतिनिधि सतीश सिंह, पंचायत समिति सदस्य शकील अहमद, पंचायत समिति प्रतिनिधि शुभंकर कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि सचिन कुमार, पंचायत समिति वेदानंद यादव, समिति प्रतिनिधि राधारमण यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि अजीत यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि रविंद्र कुमार साह, अरुण कुमार मिश्रा, प्रखंड नाजिर बैठाजी, विजेंद्र यादव, रविंदर यादव, सुभाष यादव, निगम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।