हथियार तस्करी के लिए हुआ था इक्कठा, दो सुपौल का तो एक है सहरसा का रहने वाला
सहरसा – एसपी लिपि सिंह के तबादले बाद सहरसा एसपी का कमान संभालते ही न पदस्थापित एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा का जलवा शुरू हो गया जो लगातार जारी है। शराब कारोबारियों पर समय-समय पर शिकंजा कसने के बाद अब बदमाशों पर नकेल कसना शुरू हो गया है।
गुरुवार एवं शुक्रवार की रात्रि सहरसा पुलिस ने तीन हथियार तस्कर बदमाश को धड़ दबोच लिया है। इनके पास से तीन देशी पिस्तौल, तीन मैग्जीन, 11 जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के संबंध में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी साझा किया है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार 5 एवं 6 मई की रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुछ हथियार तस्कर सहरसा स्थित अभिजीत सिंह राजपूत के पंचवटी स्थित मकान में हथियार का डील करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। प्राप्त सूचना का सत्यापन उपरांत पुलिस बलों को छापेमारी हेतू निर्देशित किया गया।
पुलिस बलों ने अभिजीत के घर की घेराबंदी करते हुए इकट्ठे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया। तीन गिरफ्तार बदमाशों की पहचान की गई जिनमें सुपौल जिले के ब्रह्मापुर थाना क्षेत्र के बैरो निवासी चन्द्रकिशोर सिंह के पुत्र नितीश कुमार, इसी स्थान के लिलानंद सिंह के पुत्र आशीष कुमार एवं पंचवटी वार्ड नं 17 निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र अभिजीत सिंह के रूप में की गई।
गिरफ्तार इन बदमाशों के पास से तीन देशी पिस्तौल, तीन मैग्जीन, 11 जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया।