दो बदमाश गिरफ्तार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष रजिया सुल्तान की कार्रवाई
सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा करते नजर आ रही है। जिले के सौरबाजार थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रजिया सुल्तान की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए दो बदमाशों को धड़ दबोचा है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में अर्द्ध निर्मित व निर्मित हथियार बरामद किया है।
सदर एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर उद्भेदन का खुलासा किया गया। डीएसपी मुख्यालय एजाज हाफिज मनी ने बताया कि सौरबाजार थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना मिली की ग्राम सूहथ भरना टोला वार्ड नंबर 15 स्थित फूलों यादव उर्फ फुलवा के घर तीन-चार व्यक्ति मिलकर अवैध हथियार बना रहे हैं।
जिसके आलोक में थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रजिया सुल्तान के नेतृत्व में सत्येंद्र कुमार, संजय कुमार एवं थाना में प्रतिनियुक्त जिला बल की एक टीम बनाते हुए प्राप्त सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पामा निवासी स्व. ब्रह्मदेव मंडल के पुत्र शंभू कुमार मंडल व स्व. भूमि लाल शर्मा के पुत्र जवाहर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं फूलो यादव उर्फ फुलवा भागने में सफल रहा।
इस छापेमारी में पुलिस टीम ने लोहे एवं लकड़ी का बना अर्धनिर्मित 3 बैरल, लोहे का बना अर्द्ध निर्मित 4 देशी कट्टा, एक ग्रेंडर मशीन, एक कटर मशीन, एक छोटा ड्रिल मशीन, एक गुना करने वाला मशीन, पांच हेक्सल ब्लड, तीन ज्वाइंट सॉकेट, दो लकड़ी काटने वाला बटाली, दो मोबाइल, एक बाइक, एक रेती, चार छेनी, दो स्कुव ड्राइव, तीन गुना करने वाला ड्रिल मशीन, शरेश पेपर, एक गुनिया बरामद किया है।
ये भी पढ़ें : एसटीएफ व सहरसा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन
इस संबंध में सौर बाजार थाना कांड संख्या 275/ 23 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया। यहां बतातें चले कि इससे पूर्व सिमरी बख्तियारपुर में भी मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन स्थानीय पुलिस के सहयोग से एसटीएफ की टीम ने किया था।
चलते चलते ये भी देखें : उचक्कों ने बाइक की डिक्की से उड़ाया नगदी…!