हथियार व गोली बरामद, अब तक पांच हत्यारोपी हो चुकी है गिरफ्तार
सहरसा/भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट : गत 28 मार्च को सहरसा कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े पेशी के लिए लाए गए एक हत्यारोपी क़ैदी प्रभाकर कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार देने के मामले में पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी विवेक यदुबंशी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हथियार व गोली बरामद किया गया है। वहीं उसके निशानदेशी पर दो अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई है।
सहरसा सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कैदी प्रभाकर हत्याकांड मामले में 5 अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस कांड में शामिल मुख्य अभियुक्त विवेक यदुवंशी की गिरफ्तारी बीते शनिवार को कोर्ट में आत्म समर्पण करने से पहले कोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें : सहरसा कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाए गए कैदी युवक की गोली मारकर हत्या
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर अन्नू कुमार एवं राजीव कुमार को भी गिरफ्तार किया गया जो इस हत्या कांड का रेकी कर रहा था। इस कांड में शामिल दो और अभियुक्त कार्तिक कुमार,आलोक कुमार को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। शेष अभियुक्त की बहुत जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
यहां बतातें चले कि कैदी प्रभाकर हत्या कांड को लेकर सुरक्षा कर्मी सह प्रत्यक्षदर्शी कैलाश कर्ण के आवेदन के आधार पर 6 प्राथमिकी और तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों पर कांड संख्या 206/23 दर्ज करवाया गया था। जिसमें घटना के दिन ही एक अभियुक्त आलोक कुमार की गिरफ्तारी की गई थी और दूसरा अभियुक्त कार्तिक कुमार को घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार किया गया था। इस मौके पर दरोगा ब्रजेश चौहान मौजूद रहे।