नगर अध्यक्ष सहित अन्य ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व विधायक का जताया आभार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सलखुआ प्रखंड के डेंगराही घाट पर 415 करोड़ की लागत से 2.80 किलोमीटर की लंबाई में उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य की घोषणा से कार्यकर्ता में खुशी की लहर है। कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं सिमरी बख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाउद्दीन को साधुवाद दिया है।
कार्यकर्ता ने कहा है की विधायक के ये प्रयास से बहुचर्चित डेंगराही घाट पर पुल बनने का कोसी वासी का सपना पूरा हो रहा है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा है की विधायक युसूफ सलाउद्दीन के द्वारा पुल निर्माण को लेकर लगातार विधानसभा में आवाज उठाते रहे, एवं पुल निर्माण को लेकर लगातार मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से मिलते रहे।
वहीं नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हस्सान आलम ने कहा कि डेंगराही घाट पुल निर्माण तो अभी झांकी है कठडुम्मर अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि डेंगराही के बाद कठडुम्मर में पुल निर्माण की दिशा में कार्य के प्रति विधायक प्रयासरत हैं जल्द उससे भी संबंधित खबर सामने आ जाएगी।
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक को बधाई देने वालों में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हस्सान आलम, पंचायत समिति सदस्य अरविंद सिंह कुशवाहा, रवींद्र कुमार राय, खुशीलाल भगत, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, नगर अध्यक्ष बिपिन भगत, निखिल कुमार, प्रसून सिंह, मो जियाउल हक उर्फ पप्पू, फुलेश्वर यादव, मो फिरोज आलम, चकभारो मुखिया प्रतिनिधि उमर खैयाम ऊर्फ कारो, सलखुआ राजद प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल यादव, सलखुआ युवा प्रखंड राजद अध्यक्ष रणवीर कुमार यादव, अविनाश यादव, एनके यादव, रविशर यादव, संजय यादव, पंकज यादव, रतिलाल यादव, प्रियवत यादव, दीपनारायण यादव, तारनी यादव, सुभाष यादव, राजकुमार यादव, राजीव यादव, सज्जन यादव, जयनारायण यादव, अमोल यादव, कुंवर यादव, सहित अन्य लोग शामिल रहे।