सुबे में शराबबंदी के बाबजूद नहीं रूक रहा है अवैध शराब का कारोबार
- मोटी रकम कमाई को लेकर नए-नए तरीके अपना रहे हैं कारोबारी
सहरसा/ भार्गव भारद्वाज : सुबे में नीतीश कुमार की सरकार ने करीब छः साल पहले शराबबंदी कानून लागू कर शराब पर पाबंदी लगा दी। लेकिन पाबंदी के बाबजूद अवैध शराब का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए तस्कर एक से बढ़कर एक नए नए तरीके शराब खपाने एवं छुपाने के लिए अपना रहे हैं लेकिन पुलिस भी तु डाल डाल तो मैं पात पात वाली कहावत चरितार्थ कर अवैध शराब पर नकेल कसते नजर आ रही है।
ताज़ा नया तरीका शराब छुपाने का सहरसा से सामने आ रही है जहां शौचालय के लिए बनाए गए सेफ्टी टैंक से लाखों रूपए मुल्य के अवैध शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है। हालांकि छापेमारी में शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस जांच कर उन्हें चिन्हित करने का काम कर रही है।
बताया जा रहा है कि सहरसा उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शहर के बंफर चौक स्थित एक घर के समीप छापेमारी के दौरान सेफ्टी टैंक में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जब्त किया है। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब पांच लाख रुपये मूल्य का अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि किसी कारोबारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। लेकिन यहां पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।
उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर सिंह और उत्पाद निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी छापेमारी चल रही है। स्टाक मिलाने के बाद ही डिटेल का पता चलेगा। इधर सदर थाना पुलिस ने भी सोमवार की सुबह छापेमारी कर दर्जनों कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। अब देखने वाली बात होगी कि कितना शराब सेफ्टी टैंक से बरामद होता है।