जोनल मैनेजर ग्राहकों की समस्या से हुए रू-ब-रू, बताया समाधान का तरीका

सिमरी बख़्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार  स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बैंक प्रबंधक कुमार ऋषि आनंद द्वारा ग्राहक मिलन समारोह व ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में भागलपुर जोन से पहुंचने आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार एवं शाखा प्रबंधक द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत सिमरी बख्तियारपुर शाखा प्रबंधक की अध्यक्षता में कई गई।

आयोजित समारोह में मौजूद खाताधारकों ने बैंक सम्बंधित वित्तीय आवश्यकताओं व सुझाव को आंचलिक प्रबंधक के समक्ष रखा तथा मौके पर आंचलिक प्रबंधक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने व निष्पादन के उपाय को बताते हुए सिमरी बख्तियारपुर के शाखा प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिये।

advt.

वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आंचलिक प्रबंधक ने शाखाओं में जमा एमएसएम ई ऋण, स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा ऋण, उत्पाद ऋण, शिक्षा ऋण तथा विभिन्न कृषि ऋण एवं योजना एवं एनपीए के बारे में विस्तार से समीक्षा करते हुए योजना की जानकारी ग्राहकों को दी।

आयोजित कार्यक्रम के बाद बैंक के ग्राहको के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश देते हुए उन्हें निवारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अजित देवराज, उत्सव कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार भगत, रणवीर कुमार पांडेय, मिथिलेश कुमार, शंकर भगत, भवेश भारती, मुन्ना भगत, पपलू भगत, प्रेम भगत, राजीव कुमार, निर्दोष कुमार, मिंटू भगत उर्फ ननकी, राकेश भगत, पंकज भगत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।