जीवन रक्षक सोसायटी व युवा क्रान्ति के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया शिविर

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) हिन्दू नव वर्ष पर प्रखंड के पहाड़पुर बाजार काली मंदिर के प्रांगण में बुधवार को जीवन रक्षक सोसाइटी एवं युवा क्रांति के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।‌जिसका शुभारंभ स्वामी कमला नंद जी महाराज के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर स्वामी कमलानंद जी महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितियों एवं रक्तदाताओं को अंग वस्त्र देकर आशीर्वाद देते हुए कहा कि सनातन हिन्दू नव वर्ष 2080 के पावन अवसर पर युवाओं के द्वारा रक्तदान शिविर मानव हित में जीवनदायिनी है। उन्होंने कहा संत महर्षि दधीचि के आदर्श मार्ग पर युवा चल रहे है। जो समस्त मानव जाति के लिए कल्याणकारी है, उन्होंने सभी रक्तदाताओ की आरोग्य व दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद दिए।

रक्तदान शिविर में चेंज फ़ॉर स्योर के संस्थापक व सोनवर्षा राज नगर अध्यक्ष मनीष कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने कहा जीवन रक्षक सोसाइटी व युवा क्रांति के द्वारा बहुत ही सार्थक प्रयास है। मानव कल्याण के लिए रक्तदान शिविर में युवा क्रांति के संरक्षक खगेश कुमार ने पहला डोनेसन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने ने कहा रक्तदान करने से कई प्रकार के बीमारी दूर रहती है।

रक्तदान शिविर में जीवन रक्षक सोसाइटी के संस्थापक बिमलेश भगत रक्तदान कड़ते हुए कहा मुझे आज शिविर में रक्तदान करने का अवसर प्राप्त हुआ मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि आप किसी के जीवन को बचा सकें।

कार्यक्रम में युवा क्रांति सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष पंकज निगम भी रक्तदान किए।‌कार्यक्रम में उपस्थित युवा क्रंति के संस्थापक सुधांशू प्रियदर्शी, युवा क्रांति के राजवीर सिंह, ऋतु राज, ग़दर ग्लोवर, दीपक कुमार, मंजेश उर्फ मनीष कुमार, प्रशांत कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य ने रक्तदान किया।

रक्तदान में उमेश चंद्र भारती, विनोद उर्फ मंगल सिंह, गौतम सिंह, महारस बनमा, राकेश कुमार चौधरी, परमजीत चौधरी, संदीप भगत, श्रवण सहनी, कुणाल कुमार, श्रीकांत कुमार, रजनीकांत कुमार, मंतोष भगत, अंशु कुमार, विजेंद्र साह, गोलू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।