पहली बार धार्मिक न्यास परिषद में शामिल होने के बाद किया गया भव्य आयोजन
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम का बीडीओ सहित अन्य ने फीता काट किया उद्घाटन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) महाशिवरात्रि के मौके पर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चकभारो पंचायत स्थित बाबा भुवनेश्वर धाम मंदिर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव संपन्न हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को बाहर से आए कलाकार के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया।

कार्यक्रम का सिमरी बख्तियारपुर उद्घाटन बीडीओ डॉ अमित कुमार, कमिटी के अध्यक्ष टंडन पुरुषोत्तम, सचिव मनीष कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा, जदयू नेता भागवत प्रसाद मेहता, तरियामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ राको ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर बाबा भुवनेश्वर धाम न्यास समिति के अध्यक्ष टंडन पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार बिहार धार्मिक न्यास परिषद पटना के द्वारा बाबा भुवनेश्वर धाम को न्यास परिषद में शामिल किया गया है। इस बार पहली बार मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें आसपास के ग्रामीणों का बहुत बड़ा सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही मंदिर के विकास के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार किया जाएगा।

जिंदा शिवलिंग हैं बाबा भुवनेश्वर धाम – बाबा भुवनेश्वर धाम चकभारो में जिंदा शिवलिंग है। जो प्रतिदिन बढ़ता है। बताया जाता है की हर वर्ष एक जनवरी को शिवलिंग की मापी कराई जाती है। साल दर साल एक से डेढ़ इंच शिवलिंग की ऊंचाई एवं मोटाई बढ़ती है। मंदिर के पुजारी महंत रघुवीर दास कहते है जब मै छोटा था, तब से देख रहा हूं एवं पूजा करते आ रहा हूं। मेरे गुरु भी बताते रहें कि शिवलिंग की ऊंचाई एवं मोटाई बढ़ती है।

इस मौके पर सचिव मनीष कुमार उर्फ मुरारी, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सदस्य नवीन कुमार, अनिल कुमार वर्मा, भागवत प्रसाद सिंह, रामदेव वर्मा, बिप्लव कुमार, पूर्व समिति सदस्य संजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

बुधवार को विशाल भंडारा – बाबा भुवनेश्वर धाम मंदिर में मंगलवार को शिवचर्चा का आयोजन किया गया है। एक दिवसीय इस शिवचर्चा में दूर – दराज के लोग पहुंच रहे है। वही बुधवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा। कमिटी के अध्यक्ष ने बताया की भंडारा के साथ महाशिवरात्रि पर्व संपन्न हो जायेगा।