मंडल स्तरीय कमेटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 15 स्थित रंगिनियां में बीजेपी नेता रितेश रंजन के समदर्शी निवास में भाजपा के मंडल स्तरीय वरीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम भाजपा सहरसा द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकिशोर सिह एवं संचालन नगर मण्डल अध्यक्ष अरविंद भगत ने किया। वही प्रशिक्षक के रुप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी शिवभूषण सिंह एवं संयोजक भाई भीएस मौजूद रहे।

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भारतीय जनता पार्टी के मूल सिद्धांतों, नीतियों, उद्देश्यओ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनहित में संचालित योजनाओं की जानकारी सभी को दी गयी। साथ ही बूथ स्तर तक मजबूती से काम करने को कहा गया है।

भाजपा नेता सह महिषी विधानसभा प्रभारी रितेश रंजन ने प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ – सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य करती है। राष्ट्रवाद, राष्ट्रहीत के मूल सिद्धांतों पर भाजपा चलती है। पार्टी के कार्यकर्ता देश भक्ति के समर्पित भाव के होते हैं।

प्रशिक्षक शिवभूषण सिंह एवं संजीव सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए कार्यकर्ता आगे आकर सहभागिता निभाएं। वहीं संयोजक भाई भीएस ने कहा कि पार्टी बुथ स्तर पर मजबूत हो ये सोच है। उन्होंने कहा कि पार्टी का ‘सरल’ एप पर हमलोग काम करें।

प्रशिक्षण समापन समारोह में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, नप मंडल अध्यक्ष अरविंद भगत, राजकिशोर सिंह, मंगल शर्मा, जैनेन्द्र यादव, गौरव कुमार, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रमेश सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शंकर झा, मण्डल महामंत्री मुकेश यादव, युवा मोर्चा जिला मंत्री रौशन राज बादशाह,  गुड्डू भगत, मिथिलेश भगत, अमित केशरवानी सहित अन्य मौजूद रहे।