तीन दिवसीय अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित की जा रही है संस्कार महोत्सव

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के तरियामा पंचायत के तुर्की – नढैया स्थित बाढ़ आश्रम स्थल परिसर में सोमवार से तीन दिवसीय 24 कुंडीय अखिल विश्व गायत्री परिवार के बैनर तले संस्कार महोत्सव का विधिवत आगाज़ कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गई।

आओ आओ सुहागिन नारी कलश सिर धारण करो। हम गायत्री मां के बेटे तुम्हें जगाने आए हैं के नारों के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी अरुण कुमार जायसवाल सहित शांतिकुंज हरिद्वार के कई साधु संत की मौजूदगी में शाम में युग संगीत एवं प्रवचन आयोजित की गई। जिसमें आस-पास के कई गांव के लोग शामिल हुए।

8 फरवरी को 24 कुंडीय महायज्ञ की हाेगी पूर्णाहुति : प्रथम दिवस 6 फरवरी को युग, संगीत एवं प्रवचन का कार्यक्रम हुआ। 7 फरवरी को सामूहिक जप, ध्यान, योग, देव पूजन, महायज्ञ, विभिन्न संस्कार, युग संगीत एवं प्रवचन होगा। 8 फरवरी को सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग, देव पूजन, महायज्ञ एवं संस्कार के बाद दीप यज्ञ के साथ 24 कुंडीय महायज्ञ की पूर्णाहुति हो जाएगी।

कार्यक्रम में गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली द्वारा नामकरण, विद्यारंभ एवं यज्ञोपवीत सहित अन्य संस्कार कराए जाने के साथ-साथ प्रज्ञा पुराण की कथा भी होगी।

ये भी पढ़ें : चार दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ भक्तिमय माहौल में जारी

इस मौके पर गायत्री मंदिर सहरसा के जोनल संयोजक सह मुख्य ट्रस्टी अरुण कुमार जायसवाल, मनीषा, सुरुचि एवं ज्योति, वादक प्रखर कुमार, शांतिकुंज हरिद्वार से सर्वेश कुमार शर्मा, रमेश पटेल, गुण सागर राणा, कमल कुमार चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इसके साथ ही पंचायत के मुखिया रंजू देवी, प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी, समिति सदस्य बबिता कुमारी, भाजपा नेता रितेश रंजन, कार्यक्रम को सफल बनाने में पिंटु साह, संजीत साह, विन्देश्वरी साह, रविन्द्र कुमार साह, अनोज यादव, किशोरी यादव, संजय यादव, शुशील यादव, मिथुन यादव, बेचन यादव, घनश्याम यादव, दयानंद यादव सहित पूरे ग्रामीण लगे हुए हैं।