एनएच निर्माण में पहाड़पुर का अतिक्रमण बन गया है नासूर

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सोनवर्षा राज-सिमरी बख्तियारपुर – बरियाही बाजार एनएच 107 के पहाड़पुर बाजार में एनएच निर्माण कार्य में बाधक बना अतिक्रमण को एक बार फिर हटाया गया। हालांकि इस बार भी आधा अधूरा अतिक्रमण ही हटा। कई अतिक्रमणकारियों ने समय लेकर अपना अतिक्रमण हटा लेने की बात कही।

advt.

जानकारी मुताबिक गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर सीओ रणजीत कुमार और बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित बड़ी संख्या में अमीन व पुलिस कर्मी की मौजूदगी में जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान कई घरों और दुकानों को चिन्हित किए गए प्वाइंट से तोड़ दिया गया।
वही कुछ अतिक्रमणकारियों ने एक – दो दिन का समय लेकर अतिक्रमण हटाने की बात कह पर प्रशासन से समय ली। इस दौरान देर शाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान समाप्त कर दिया गया।

यहां बतातें चले कि पहाड़पुर बाजार में सड़क किनारे का अतिक्रमण अनुमंडल प्रशासन के लिए जी का जंजाल बन गया है। कई बार अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया लेकिन अब तक पूरा अतिक्रमण नही हटाया जा सका है एक बार तो अतिक्रमण हटाने के दौरान सीओ के साथ अतिक्रमणकारियों की तीखी नोंकझोंक भी हुई। जिसके बाद सीओ ने बख्तियारपुर थाना में केस भी दर्ज कराया। इन सब के बावजूद बुधवार को हटाए गए अतिक्रमण से भी सड़क निर्माण की दिशा में सफलता नजर नहीं आ रही है।