दो तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल व जिंदा कारतूस, चेक बुक, डेबिट कार्ड भी हुआ बरामद

सहरसा – जिले में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को सहरसा एलटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया से मधेपुरा की ओर जा रही एक शराब की खेप को पकड़ा है। खेप के साथ दो तस्कर सहित पिस्टल व जिंदा कारतूस, डेबिट कार्ड, चेक, पासबुक भी बरामद किया गया है।

आश्चर्यजनक बात यह है कि जिस दो चार चक्का वाहन से शराब की खेप बरामद की गई है उस में से एक वाहन पर आगे इंडियन ऑयल भारत सरकार का उपक्रम लिखा का प्लेट लगा हुआ है। जिसके बाद अब पुलिस उक्त गाड़ी की गहराई से जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि क्या फर्जी रूप से नेम प्लेट लगाया है या फिर किसी प्रकार का लिखे हुए प्लेट से तस्करी का कोई संबंध है।

सदर थाना में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान हेड क्वार्टर डीएसपी एजाज हाशिम मनी ने बताया कि बीते गुरुवार को देर रात एलटीएफ की टीम के प्रभारी राजमणि को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप जिले में प्रवेश कर रही है। जिसके बाद जिले के पस्तपार शिविर अंतर्गत जीरवा नहर के पास स्थानीय पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उसी क्रम में यह दो वाहन को रोका कर बारीकी से जांच की गई तो गाड़ी के अंदर रखे 47 कार्टन विदेशी शराब और हथियार देखकर पदाधिकारी हैरान हो गए।

गिरफ्तार दो तस्करों में एक राकेश कुमार बनमनखी का रहने वाला है और दूसरा क्रांति शर्मा जो सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा का रहने वाला बताया जा रहा है। हेड क्वार्टर डीएसपी ने बताया कि वाहन के नंबर प्लेट पर भारत सरकार लिखी हुई है जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही गाड़ी मालिक का पता कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।