सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) साल के अंतिम दिन शनिवार की रात भाजपा नेता रितेश रंजन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। इस दौरान भाजपा नेता ने रेलवे स्टेशन परिसर और अनुमंडलीय अस्पताल में लोगों को कम्बल वितरण किया।

वहीं उन्होंने सड़क किनारे एक बेसहारा वृद्ध महिला को भी खुले आसमान के नीचे देख उन्हें कम्बल देकर ठंड से बचने की नसीहत दी। भाजपा नेता ने नगर क्षेत्र में गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के बीच 101 कम्बल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि आज पुराने साल का अंतिम दिन रहने कारण गरीब निस्सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कर पुराने साल का विदाई की गई।

इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर सहित मुसाफिरखाना और उसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल में निस्सहाय गरीब मरीजों के बीच कंबल वितरण किया । उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब,निशाहय लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है।

इस दौरान भाजपा नेता भाई भीएस, नितेश कुमार, मुकेश यादव, गुड्डू भगत, शक्ति नंदन भारती, गोपाल शर्मा, सन्नी श्रीवास्तव, शंकर कुमार, सुधीर भगत, रंजन गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।