समाजसेवा के क्षेत्र में नित्य नए आयाम जोड़ रही है यह संस्था 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) कंपकपाती ठंड को देखते हुए सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा गांव में रविवार को दर्जनों जरूरतमंद असहायों के बीच अलमदद फाउंडेशन की तरफ से कंबल वितरण कर तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया।

इस मौके पर फाउंडेशन के मो मोदसिर आलम, तहसीन रजा सहित फाउंडेशन के अन्य लोग कंबल वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष अकील अमहद ने बताया कि जरूरतमंदो को चिन्हित कर कंबल, स्वेटर एवं जैकेट का वितरण किया गया। वहीं तहसीन रजा ने बताया कि संस्था गरीबों को लाभ पहुंचाने का कार्य करती चली आ रही है।

प्रखंड में कई ऐसे कार्य किये गए कई गरीब बेटियों की शादी कराने में बढ़चढ़ कर मदद करते चले आए हैं और आगे भी प्रयास जारी रहेगा। बता दे कि अलमदद फाउंडेशन ने कोरोना काल मे भी बेहतर कार्य करते हुए गरीब जरूरतमंद लोगों को हर जरूरी सामान पहुंचाने का काम किया था।

इस मौके पर तारिक मसूद, काशिफ रजा, मन्नान आलम, कमर आलम, मो अब्दुल्ला, शारिक कुमार, अंसार आलम, तस्लीम गौहर, फरमान रसूल, वसीम बारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।